
संवाददाता
कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर वाद-विवाद, रंगोली प्रतियोगिताओं तथा जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनुष्का और वृंदा ने बाजी मारी, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में गरिमा, अविरल और महक ने पुरस्कार जीते। कार्यक्रम का संचालन अताशी एवं शिवकांत ने किया।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए रानी अहिल्याबाई होलकर की विरासत और उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को बढ़ावा देना था। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य एवं डीन डॉ. संजय काला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में प्रो. सुनीति पांडेय, परिसर प्रभारी डॉ. एसके बर्मन, प्रो. डॉली रस्तोगी, डॉ. चयनिका काला, डॉ. प्रीति कनौजिया और डॉ. आभा ज्योति सहित अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।





