
संवाददाता
कानपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जन जागृति मंच की ओर से सिगरेट, पान मसाला की प्रतीकात्मक होली जलाई गई। इसके बाद जेके कैंसर संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. अवधेश दीक्षित ने कहा कि कानपुर पाल मसाला उत्पादन का प्रमुख केंद्र है, जिस कारण प्रत्येक वर्ष शहर में लगभग 2000 मुख कैंसर के रोगी मिल रहे हैं।
जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बेटी की शादी ऐसे लड़के से न करें, जो तंबाकू का सेवन करता हो। उन्होंने रोग के लक्षण बताते हुए कहा कि मुख के अंदर घाव या छाले 15 दिन में सही न हो रहे हो तो डॉक्टर से परामर्श लें।
अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि हमारी संस्था पिछले अनेक दशकों से बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है। कार्यक्रम में रामगोपाल द्विवेदी, कृष्ण शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, प्रह्लाद दुबे, सुरेंद्र मिश्रा, आलोक मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, सुरेश गुप्ता मौजूद रहे।





