संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के आह्वान पर कचहरी में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल की। सुबह से ही शताब्दी गेट कचहरी के रास्ते पर सन्नाटा रहा। अधिवक्ताओं के चेंबर भी बंद रहे। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उत्तर प्रदेश की सरकार से अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 3 दिनों तक इसी तरह से कानपुर कचहरी में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई बर्बरता से महिलाओं के साथ भी पुलिस ने मारपीट की इसका सभी अधिवक्ता विरोध करते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर 3 दिन की हड़ताल कानपुर कचहरी में रहेगी। जिन पुलिस कर्मियों ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की थी। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता संरक्षण कानून उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए। इसके लिए आज एक ज्ञापन जिला प्रशासन कानपुर के माध्यम से संबोधित राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। उन्होंने कहा की हापुड़ की घटना को इतने दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन हापुड़ की तरफ से या शासन की तरफ से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया।