—विधायक के गुर्गों से मेरे परिवार को जान का खतरा औऱ मांग रहे रंगदारी- पीड़ित

संवाददाता
कानपुर। एक गरीब मजदूर परिवार ने नगर के बाबूपुरवा इलाके में स्थानीय विधायक मो. हसन रूमी और उनके सहयोगी अयान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। परिवार का आरोप है कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है, लाखों की रंगदारी मांगी जा रही है, और पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसने बेगमपुरवा निवासी एक महिला से उसकी स्वेच्छा से शादी की थी और मैरिज रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। इसके बाद मद उसके साथ उसकी पत्नी अपनी इच्छा से रह रही थी। परंतु पीड़ित के ससुरलीजनों ने उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके क्षेत्र के विधायक मो• हसन रूमी के व्यक्तिगत द्वेष के चलते उन्होंने स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर उसपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा विधायक के सहयोगी अयान द्वारा उससे एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है, 11 मई 2025 को अयान खान ने मो. हसीब से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न दिए जाने पर उसे बेरहमी से पीटा गया।
जब हसीब ने केवल 20 हजार रुपये उधार लेकर दिए, तो अगले ही दिन 12 मई को उसके पूरे परिवार के खिलाफ मार पीट की एक और एफ आई आर दर्ज करवा दी गई।
कानपुर में सपा विधायक पर मजदूर परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का लगाया आरोप।
हमारी शादी को ‘अपहरण’ बताकर केस किया।
– 26 अक्टूबर 2024 को हसीब और उनकी पत्नी (जो बालिग हैं और सहमति से शादी की थी) के खिलाफ FIR नंबर 298/24 दर्ज की गई, जिसमें अपहरण का झूठा आरोप लगाया गया।
“पुलिस ने बिना जांच छापा मारा, हमें प्रताड़ित किया!”
– पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने बिना कोई जांच किए उनके घर पर छापा मारा और धमकाया।
– विधायक के राजनीतिक दबाव में पुलिस ने उनकी कोई शिकायत नहीं सुनी।
पीड़ित की चीख: “हमारी जान को खतरा है”।
मो. हसीब, जो एक मजदूर हैं, आंसू भरी आवाज में कहते हैं:
“मैं गरीब आदमी हूँ, विधायक जैसे ताकतवर लोगों से कैसे लड़ूं? पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। अब मेरे परिवार को जान का खतरा है… हमें न्याय चाहिए!”