संवाददाता।
कानपुर। नगर में रेलबाजार थाने का घेराव करके भाजपाइयों ने अपने जिस कार्यकर्ता के लिए हंगामा खड़ा किया था वो पुलिस जांच में गुंडा निकला है। उसके खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस से बचने के लिए उसने भाजपा का दामन थाम लिया। थाने पर हंगामा-बवाल के बाद पुलिस ने जांच की तो भाजपा कार्यकर्ता का कच्चा चिट्ठा सामने आ गया। एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपेंगे।रेलबाजार थाने में रविवार को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। आरोप था कि मीरपुर रेलबाजार निवासी भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी को फेथफुलगंज निवासी जोजो ने अपने साथियों संग मारपीट की थी। पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी, इसी को लेकर रेलबाजार थाने का घेराव किया था। भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई तब हंगामा शांत हुआ था। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक का कच्चा चिट्ठा खंगाला तब पता चला कि वह किदवई नगर में लूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। उसके खिलाफ किदवई नगर में लूट के दो मुकदमे लिखे हैं। गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। अभिषेक का 5 मुकदमों का आपराधिक रिकॉर्ड है। जेल से छूटने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने भाजपा का दामन थाम लिया। पुलिस पर रौब गांठने के लिए उसने ये सब किया। अब शातिर लुटेरा पुलिस के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि थाने में हंगामा-बवाल के बाद उन्होंने जांच की तब पता चला कि अभिषेक के खिलाफ किदवई नगर थाने में दो लूट के मुकदमें हैं। छह मुकदमों की लिस्ट होने के चलते उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करके पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार को भेज दी है। एसीपी कैंट ने बताया, जांच में सामने आया कि भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक ने दो दिन पहले जब मारपीट की तहरीर दी थी तो रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। उसे मेडिकल के लिए भेजने की बात कही तो नशे में होने के चलते पीछे हट गया। बोला अब मुझे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। पुलिस को लिखित में दिया कि कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराना चाहता है। इसके बाद दोबारा मुकदमा दर्ज कराने के लिए भाजपा का सहारा लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।