November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवली रोड पर नशे में धुत बहराइच में तैनात दरोगा ने जमकर हंगामा काटा। मुफ्त में सिगरेट नहीं देने पर महिला दुकानदार से गाली-गलौज और अभद्रता की। पब्लिक ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो दौड़ा लिया। करीब 25 मिनट तक दरोगा ने बीच चौराहे पर जमकर हंगामा काटा। महिला दुकानदार की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने दरोगा को हिरासत में लिया।  महाबलीपुरम कल्याणपुर में रहने वाले पुंडरीक त्रिपाठी बहराइच पुलिस लाइन में तैनात हैं। बीते 29 अगस्त को वह अपने घर आए थे। इस दौरान शराब पीकर नशे में धुत होने के बाद शिवली रोड महिला तिराहे पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। मुफ्त में सिगरेट नहीं देने पर एक महिला दुकानदार से गाली-गलौज की। महिला भी पीछे नहीं हटी और पीआरवी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने दरोगा को हिरासत में लिया और कल्याणपुर थाने के सुपुर्द कर दिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दरोगा का मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है। किसी ने दरोगा के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी तो दफा-34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर बहराइच के एसपी को भेजी गई है। नशेबाजी के दौरान दरोगा पुंडरील त्रिपाठी ने लोगों से मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिसिया रौब में धमकाते हुए कहा कि अगर किसी ने शिकायत की तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। इससे दहशत के चलते किसी ने दरोगा के खिलाफ तहरीर नहीं दी। दरोगा के हंगामा-बवाल पर सिर्फ विभागीय कार्रवाई की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *