July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर के एक गांव में एक महिला से अवैध संबंधों के चलते एक युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। युवक रात के अंधेरे में महिला के घर पहुंचा था। महिला के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई।
परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की घेराबंदी कर ली। उन्होंने लात-घूसों से उसकी पिटाई की। इसके बाद उसके सर के बाल काटकर चौराहा बना दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने युवक की हालत देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।