
संवाददाता
कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में पड़ोस में रहने वाले छात्र और छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बीए प्रथम वर्ष का छात्र विपिन और इंटर की छात्रा रिया उर्फ पूर्णिमा ने अलग-अलग घरों में फंदा लगाकर जान दे दी।
विपिन अमर सिंह का बेटा था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। रिया विनय यादव की बेटी थी। विपिन ने अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब यह खबर फैली, तब रिया ने भी अपने घर में फंदा लगा लिया। दोनों के घर करीब 200 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल दोनों के फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों ने घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता और एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक विपिन की बहन दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। परिवार उसके आने का इंतजार कर रहा है।
रिया के परिजनों का कहना है कि वह दिल की कमजोर थी और पड़ोस में हुई घटना का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। फिलहाल, दोस्ती या प्रेम प्रसंग जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई।
नरवल थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। घटनास्थल से मिले साक्ष्य और परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।