
संवाददाता
कानपुर। शहर में बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं, लेकिन इमारतों में अग्निकांड के बचाव के लिए अधिक ऊंचाई वाले हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म नहीं हैं। गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं बढ़ गईं हैं, जिससे हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म की जरूरत महसूस होने लगी है।
इन घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए यूपी अग्निशमन व आपात सेवा मुख्यालय ने केडीए को दो हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म खरीदने को कहा है।
एक 70 और दूसरी 90 मीटर ऊंचाई की हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म खरीदी जाएगी। हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म में करीब 50 लाख रुपए खर्च होंगे। मुख्यालय ने केडीए को अपने फंड से यह हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म खरीदने को कहा है।
शहर में अवैध निर्माणों की आड़ में संकरी गलियों में ऊंची-ऊंची इमारतें बनाई जा रही हैं। केडीए भी बहुमंजिला इमारतों को बनाने की अनुमति दे रहा है। शहर के पॉश इलाके आर्य नगर, सिविल लाइंस, वीआईपी रोड में तो 20 मंजिल या इससे ऊपर की इमारतें बन रही हैं, लेकिन अगर इन इमारतों में ऊंचाई पर आग लग जाए तो बुझाने के इंतजाम अग्निशमन विभाग के पास नहीं है।
इन सभी संभावनाओं को देखते हुए बचाव के लिए अग्निशमन तथा आपात सेवा के महानिदेशक आदित्य मिश्र ने केडीए को पत्र लिखकर कहा है कि एक 70 मीटर और दूसरी 90 मीटर ऊंचाई की 2 हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म खरीदे जाएं। जिससे अग्निकांडों एवं आपदा से निपटने के लिये अग्निशमन विभाग को मजबूती दी जा सके।
सीएफओ दीपक शर्मा ने शहर में संचालित फैक्ट्री और कारखानों में मानकों के मुताबिक अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए सहायक निदेशक कारखाना को पत्र लिखा है।
उन्होंने सभी कारखानों के रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण की प्रक्रिया के दौरान फैक्ट्री कारखाना मालिकों को सभी मानकों को पूरा करने और अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने के निर्देश दिए।