October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
कोयला नगर अंडरपास पर अचानक चलती बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगी देखकर बाइक सवार ने बाइक खड़ी दी। कुछ देर में आग ने पूरी बाइक को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग काे अग्निशमन यंत्र से और पानी डालकर बुझा दिया।
एक बाइक सवार कोयला नगर की तरफ से अंडरपास को पार कर रहा था। अचानक बाइक में आग लग गई। यह देख बाइक सवार ने आनन फानन में बाइक रोक दी। जिसके बाद बाइक सवार आग बुझाने के लिए पास के दुकानदारों से बोरा लेकर आया।
आग ने बाइक को पूरी तरह चपेट में ले लिया। बाइक में आग लगने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। अंडरपास से लोग वाहन लेकर नहीं निकल पा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन यंत्र और पानी डालकर आग को बुझाया।आग से बाइक जलकल खाक हो गई। 

कोयला नगर चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि बाइक पटकापुर निवासी शैलेंद्र पांडेय की है।पीड़ित घटना के बाद अपनी बाइक लेकर चला गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। 

Related News