January 22, 2026

आज़ाद संवाददाता
कानपुर।  सेठ मोती लाल खेडिया विद्यालय, विष्णुपुरी में भारतीय संस्कृति संरक्षण न्यास, उत्तर प्रदेश की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवरात्रि के जवारा में सांग लगवाने वाले 84 बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
क्षेत्र प्रमुख धर्म जागरण संबंधी विभाग के अभय जी ने बच्चों को मिठाई, प्रमाण पत्र और 4 खाने वाली स्टील की थाली प्रदान की। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि सनातन विचारधारा के अनुसार सांग लगवाना एक पुण्य कर्म है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख व्यापारी व समाजसेवी  अशोक सुरेखा ने की। न्यास के मंत्री ओम प्रकाश मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। दीप मिश्रा ने विषय प्रवर्तन किया। राकेश मिश्रा ने परिचय दिया। राजीव गौर ने जवारा और सांग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वंदना दुबे, आकांक्षा कश्यप, अनुराग सक्सेना और अरविंद पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News