October 17, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  गंगा बैराज से एक युवक ने गंगा में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते वहां मौजूद पुलिस कर्मियों, नाविकों व गोाताखोरों ने मिलकर युवक की जान बचा ली। उसे किनारे पर लाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक अब तक की पूछताछ में युवक ने सिर्फ अपना नाम और पता ही बताया है। वो बिहार का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। परिजनों से सम्पर्क कर युवक के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
गुरुवार को गंगाबैराज पर सुबह मोहम्मदपुर टोला खदार गया बिहार निवासी पवन कुमार यादव पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां कटी हुई जाली के पास पहुंचकर उसने अपने कपड़े उतारना शुरू किए और एक एक करके सारे कपड़े उतार दिए। नग्न अवस्था में ही उसने गंगा में छलांग लगा दी।
इंस्पेक्टर कोहना अवधेश कुमार के मुताबिक वहां पर दरोगा पहले से ही मौजूद थे जो गश्त कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने गश्त पर मौजूद दरोगा को जानकारी दी। इसके बाद गोताखोरों और नाविकों की मदद से युवक को बचा लिया गया। नाव वालों ने उसे लुंगी पहनाई। जिसके बाद नाव से उसे अटल घाट की तरफ लाया गया।
युवक से पूछताछ में उसने सिर्फ अपना नाम और पता बताया। उसने यह कहा कि वो काम के सिलसिले में आया था इसके अलावा वो और कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। इंस्पेक्टर कोहना के मुताबिक उसके दिए पते पर परिवार वालों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि वो कानपुर में कब से हैं। क्या काम करता था और ऐसा क्या हुआ था जो उसने यह कदम उठाया। 

इंस्पेक्टर ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।