October 20, 2025

कानपुर।  कैंट क्षेत्र में ऑटो में सवारी बनकर बैठे लोगों और  चालक ने मिलकर मामा भांजे को मारापीटा, इसके बाद दोनों से नकदी लूटकर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नर्वल के करबिगवां निवासी श्रवण कुमार के अनुसार वे अपने भांजे प्रवीण कुमार के साथ शिवराजपुर में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे। वहां से देर रात को वह पैसेंजर ट्रेन से रावतपुर स्टेशन आये। फिर रावतपुर से जरीब चौकी ऑटो में आये। इसके बाद दोनों जरीब चौकी से रामादेवी आने के लिए दूसरे ऑटो में सवार हो गये। 

श्रवण कुमार ने बताया कि ऑटो में उनके अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे। कुछ दूर चलने पर चालक ने रास्ते में दो और लोगों को भी ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद ऑटो जब सीओडी पुल उतरने लगा तो एक आरोपी ने ऑटो को पुल से बायें घुमाने को कहा।
इस पर श्रवण ने मना किया तो आरोपी ने बताया कि उसके साथी ने ज्यादा शराब पी ली है। उसे घर छोड़ना है। पुल उतरते ही आरोपी उन्हें सुनसान जगह ले गये। जहां पर मामा भांजे को मारापीटा गया। साथ ही उनके पास 15 हजार रुपए, मोबाइल और घड़ी लूटकर वहाँ से भाग निकले।
श्रवण ने बताया कि घटना के बाद वे लोग किसी तरह से घर पहुंचे। मामले की शिकायत दर्ज करवाने के लिए वो  रेलबाजार और कैंट थाने के सीमा विवाद में फंसे रहे। फिर कैंट थाने में उनकी शिकायत दर्ज की गई। 

इंस्पेक्टर कैंट अरविन्द कुमार राय ने बताया कि तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।