May 4, 2025

संवाददाता 

कानपुर। वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के 10वीं और 12वीं के घोषित वार्षिक परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्‍कूल का नाम गौरवान्वित करने वाले मेधावी छात्रों को शनिवार को सम्‍मानित किया गया। 

शहर के प्रतिष्ठित माहेश्‍वरी इन्‍टर कालेज  के मेधावी छात्रों को शनिवार स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित सम्‍मान समारोह में विधान परिषद सदस्‍य अरुण पाठक ने सम्मानित किया। 

कालेज परिसर में आयोजित समारोह में विशिष्‍ठ अतिथि माध्‍यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष हेमराज सिंह गौर ने भी छात्रों को पुरस्‍कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र  और नगद पुरस्कार देकर उनके हौंसले को बढ़ाया।

मुख्‍य अतिथि अरुण पाठक ने इस दौरान छात्रों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा प्रणाली बेहतर हुयी है और छात्रों को अब भरपूर  शैक्षणिक माहौल मिल रहा है जिससे उनका मानसिक और बौद्धिक विकास पहले  से  बेहतर हुआ है। अब छात्रों को नकल से नही किताबों की पढायी से अच्‍छे अंक मिल रहे हैं। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्‍तव  ने बताया कि हाल ही में वार्षिक परीक्षा के घोषित परिणामों में स्कूल के  10वीं  और 12वीं के छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं अपने अभिभावकों का सिर भी गर्व से ऊंचा किया। स्कूल प्रबंधन मेधावी छात्रों की परीक्षा में उपलब्धि पर गौरवान्वित हुआ है। ऐसे में प्रबंधन ने सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा छात्रों को प्रोत्साहित करने का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि इससे दूसरे छात्र भी प्रेरित हों और वो बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। 

हेमराज सिंह गौर  ने कहा की विद्यालय ने हमेशा माध्‍यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के वार्षिक परिणामों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका पूरा श्रेय स्टाफ और अभिभावकों के साथ उन विद्यार्थियों को भी जाता है, जिनकी कड़ी मेहनत से विद्यालय का नाम अग्रणी रहा है और उम्मीद की जाती है कि आगामी परीक्षा में भी उनके विद्यालय के छात्र इसी तरह से प्रदर्शन करके अपना अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ ही वो परीक्षा में अपार सफलता के चलते अपने सुनहरे भविष्य को बनाने में सफल होंगे। 

छात्रों के लिए आयोजित  सम्‍मान समारोह के दौरान प्रबन्‍ध समिति  के  अध्‍यक्ष नरेश माहेश्‍वरी ,प्रबन्‍धक सत्‍येन्‍द्र माहेश्‍वरी ,विवेक माहेश्‍वरी,गौरव माहेश्‍वरी ,प्रेम के अलावा  समाज और शिक्षा जगत से जुडे अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।