August 3, 2025

आज़ाद संवाददाता 

कानपुर।  छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में पूर्व छात्रों ने  एंट्रेंप्रेनेरशिप  माइंडसेट  एंड  रिस्क  टेकिंग  विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

इसमें पूर्व छात्र प्रखर सचान ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि जो  छात्र जोखिम उठाने को तैयार है ,वह नए अवसर को पहचान कर उसे उद्यमिता में बदल सकता है। 

इस अवसर पर पूर्व छात्र शिवम अरोड़ा ने कहा की छात्र-छात्राओं मैं उद्यमी बनने के लिए लक्ष्य निर्धारण,लचीलापन ,टीमवर्क और नेतृत्व कौशल जैसे गुण होने चाहिए।

इस व्याख्यान माला में  स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांड्या ने कहा कि विभाग छात्र-छात्राओं को नवाचार और उद्यमिता के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है।

इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक सिंह सचान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News