August 3, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कई  दिनों तक शान्‍त रहे नगर निगम ने एक बार फिर से शहर में फैले अतिक्रमण का सफाया करने की शुरुआत कर दी है।  महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्‍व में विभाग का अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर से शुरू हो गया है। 

सोमवार को महापौर ने अपने सामने खड़े होकर पुराना शेल्टर हाउस से सीसामऊ नाले, बजरिया थाने से बकरमंडी ढाल होकर बजरिया चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से दोनों तरफ की फुटपाथ व नालों के ऊपर के अतिक्रमण को हटवाया। बुलडोजर देखते ही कब्जेदार अपना सामान खुद हटाते नजर आए। साथ ही महापौर ने कब्जेदारों को चेतावनी भी दी।35 पक्के निर्माण, 15 टीन शेड, 29 गुमटी, 8 पक्के टट्टर, 30 कच्चे टट्टर, 15 तिरपाल, 5 बिरयानी की दुकानें व 80 बैनर, 600 झंडे, 8 होर्डिंग, 350 कट आउट के साथ ही 20 मेज,कुर्सी व अन्य सामान को भी जब्त किया गया। 

नगर निगम के जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिंह, जोनल अभियंता जोन-4, सहायक अभियंता जोन-4, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, विनीत वर्मा, निसार अहमद व विज्ञापन विभाग की टीम व जोनल कार्यालय जोन-4 की ईटीएफ टीम के साथ एसीपी व बजरिया थाना प्रभारी अतिक्रमण विरोधी अभियान में मौजूद रहे।

Related News