August 4, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
थाना महाराजपुर क्षेत्र के महोली गांव में रविवार दोपहर को एक खेत में गेहूं की फसल में आग लग गई। यह खेत स्थानीय किसान रामबाबू का है। आग की लपटें देखते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
इस आग में रामबाबू के लगभग 15 बिस्वा खेत की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह आग बिजली विभाग की लापरवाही से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन होती हैं। इससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान होता है।
जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया कि आग लगने के सटीक कारण की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को भी इस घटना की सूचना दे दी है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।