
आ स. संवाददाता
कानपुर। ताईक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से रविवार को साईं धाम पार्क किदवई नगर में ताईक्वांडो बेल्ट टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन दिखाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेबी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह और पार्क के सरंक्षक डीके बाजपेई उपस्थित रहे। धर्मेंद्र सिंह ने ताईक्वाँडो को समर्थन देने के लिए प्रेरित किया और बच्चे को नेशनल गोल्ड मेडल लाने पर 11 हजार की धनराशि पुरुस्कार में दी जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने ताईक्वांडो की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। इसमें लायन एकेडमी के बच्चों ने प्रदर्शन किया। उनकी ऊर्जा और उत्साह देखने लायक था। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष गोपी नाथ शाहू, शैलेंद्र खरे, राखी, चन्द्रमोहन, दिव्या, कुलदीप, विकास, अमित, कीर्ति और मानसी शुक्ला उपस्थित रहे।