August 4, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
झारखंड की पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षिका भानू प्रसाद को प्रमोशन के साथ ही चित्रकूट का नया क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें ग्रीनपार्क का भी अतिरिक्त प्रभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई हैं। वह वर्तमान में मिर्जापुर में तैनात है और उन्हें  क्रीड़ाधिकारी के पद पर प्रमोशन के साथ भेजा गया है।
ग्रीनपार्क के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से उनकी जगह खाली चल रही थी। जल्द ही भानू प्रसाद चार्ज संभाल लेंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक आदेश क्षेत्रीय कार्यालय में नहीं आया है लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
भानू प्रसाद ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि ग्रीनपार्क में आने वाले खिलाड़ियों को उनके खेल की सभी सुविधाएं मिल सकें। ये ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। मैं खुद एक खिलाड़ी रही हूं इसलिए खेल के हित में जो भी कार्य होंगे वे सभी यथा संभव पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रीनपार्क खेल के लिए जाना जाता है। वहां पर सुविधाएं भी बेहतर है। हमारा भी प्रयास ये ही रहेगा कि स्टेडियम का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर हो, ताकि हर वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकें। उन्हें अच्छा प्लेटफार्म मिले।
गौरतलब है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में उपनिदेशक खेल आरएन सिंह के ट्रांसफर के बाद कोई भी स्थायी अधिकारी नहीं आया है। 

31 मार्च को रिटायर हुए विजय कुमार भी चित्रकूट के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी थे, जिन्हें कानपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।