April 29, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
 घाटमपुर में आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के कारण विद्युत उपकेंद्र बिधनू से जुड़े जामू, छतरापुरा और बेहटा फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।
आंधी से कई स्थानों पर विद्युत पोल टूट गए। बड़ी संख्या में पेड़ गिरने से बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गईं। विद्युत विभाग ने फील्ड स्टाफ को अलर्ट कर दिया है । प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है ।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आंधी से भारी नुकसान हुआ है। बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए पोल बदलने और तारों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य रखने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में उपभोक्ताओं को नजदीकी फीडर या उपकेंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई।