August 4, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में नमी बढ़ने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। कानपुर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए थे । हालांकि बादल बेहद ऊंचाई पर होने से बारिश के आसार कम हैं। लेकिन बादलों की वजह से लोगों को कड़ी धूप से राहत मिली है।
कानपुर में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दिन बेहद गर्म हो रहे हैं तो रात ठंडी हो जाती है।
सीएसए के मौसम विभाग ने अब बारिश होने का अनुमान किया है। हालांकि रात से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। कल दोपहर बाद बारिश के आसार हैं।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से नमी बढ़ी तो फिर बादल बनने लगेंगे। 

सोमवार की शाम से मौसमी गतिविधियों में बदलाव आने की उम्मीद है।अगर हवाएं आपस में टकरायी तो मौसम में अचानक बदलाव आएगा। इससे आंधी-अंधड़, गर्जना वाले बादल और बूंदाबांदी की संभावना है।