August 4, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
पहलगाम हमले के विरोध में कानपुर में लोग  पाकिस्तान का अलग तरीके से विरोध कर रहे हैं। स्वरूप नगर में जमीन पर पाकिस्तान के झंडे को चिपकाकर लोग उसको पैरों तले रौंद रहे हैं। इसके ऊपर से गाड़ियां भी धड़ल्ले से गुजर रही हैं। पाक को लेकर लोगों में गुस्सा भी साफ देखा जा सकता है।
लोगों ने पाक के विरोध में झंडे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लिखे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान का झंडा जमीन पर इसलिए लगाया है कि उसकी हैसियत हर एक हिंदुस्तानी के लिए यहीं है।  उसको उसकी सही जगह दिखाई जा रही है।
पहलगाम में हुए हमले के बाद लोगों के मन में इस कदर गुस्सा है, कि पाकिस्तान के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है और लोग पुतला फूंक रहे हैं।
लोगों ने ये भी कहा कि सरकार इस हमले का बड़ा इंतकाम लिया जाय । ताकि हर एक आतंकी और हर एक पाकिस्तानी को ये याद रहे हैं कि भारत की जमीन पर इस तरह की नापाक हरकत कतई बर्दास्त नहीं की जायगी।