
आ स. संवाददाता
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बिल्हौर के व्यापारियों ने शुक्रवार को पूर्ण बंद का आयोजन किया। व्यापार मंडल के आह्वान पर सभी दुकानें बंद रहीं।
कानपुर के शुभम द्विवेदी समेत 26 सैलानियों की मौत से आक्रोशित व्यापारियों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला। मार्च के बाद व्यापारियों ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से इस आतंकी हमले का कड़ा जवाब देने की मांग की।
कार्यक्रम में उदय शंकर मिश्रा, स्वप्नेश तिवारी, रजत यादव, राकेश कटियार, अश्वनी कटियार, विनीत तिवारी और हरिओम गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।