August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने थाना जूही के अर्दली रूम में एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसीपी ने बिना कारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले जांच अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने निष्पक्ष जांच करने और निर्धारित समय सीमा में मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही विवेचना में भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल करने पर जोर दिया।
चौधरी ने अपराधी किस्म के व्यक्तियों, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया के घरों का भौतिक सत्यापन करने को कहा। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

इस अर्दली रूम में आयोजित मीटिंग में थाना जूही के प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे। 

Related News