
आ स. संवाददाता
कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कानपुर के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा के पास सैकड़ों व्यापारी एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।साथ ही आतंकवाद का पुतला भी जलाया गया।
मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने लोगों से उनके नाम पूछकर गोली मार दी थी। इस हमले में कानपुर के श्याम नगर निवासी शुभम द्विवेदी सहित 26 लोगों की मौत हो गई।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा आतंकवादियों को ढूंढकर कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने मांग की कि आतंकियों को शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।