
आ स. संवाददाता
कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र में एक विवादित मामला सामने आया है। यहां देशी शराब की दुकान को धार्मिक और शैक्षणिक स्थलों के नजदीक खोलने की तैयारी का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है।
वर्तमान में नौगवां बाजार में चल रही देशी शराब की दुकान को अब नौगवां रोड हरचंद्रखेड़ा में स्थानांतरित करने की योजना है। यह स्थान बाबा वनखण्डेश्वर मंदिर, अम्बा देवी मंदिर और हनुमान मंदिर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर है। इसी जगह पर जूनियर स्कूल, प्राइमरी स्कूल, इंग्लिश मीडियम स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित हैं।
एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी कानपुर को लिखित शिकायत भी सौंपी है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांवों से बुजुर्ग, महिलाएं और लड़कियां मंदिर में पूजा करने आती हैं। साथ ही बच्चे विद्यालय में पढ़ने जाते हैं।
महिलाओं ने कहा कि मंदिर, विद्यालय और अस्पताल के पास शराब की दुकान का होना शर्मनाक है। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में अराजकता फैल सकती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।