
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी अजय कटियार उर्फ पुतानी को डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे। जब वह पैसे वापस मांगने गई तो आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने बताया कि उसने अजय को 1.5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे।
जब वह पैसे मांगने के लिए उसके घर जा रही थी, तब रास्ते में एक बगीचे में अजय मिल गया। पीड़िता के अनुसार, जब उसने पैसों की मांग की तो आरोपी ने गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। महिला ने बड़ी मुश्किल से मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।