August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  झांसी रेल लाइन पर भीमसेन-गोविंदपुरी खंड में बड़ा रेल मेंटेनेंस कार्य हुआ। रेलवे स्टील गर्डर को हटाकर प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट स्लैब लगाए गए । यह मेंटेनेन्स कार्य सोमवार को किया गया।
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी कि तीन ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रही । इनमें खजुराहो-कानपुर पैसेंजर (54161), वीरांगना लक्ष्मीबाई-गोविंदपुरी पैसेंजर (01801) और गोविंदपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (01802) शामिल हैं।
पांच ट्रेनें विलंब से चली। लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 100 मिनट और दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 90 मिनट लेट रही । लोकमान्य तिलक-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 75 मिनट और वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर 30 मिनट की देरी से चली। कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर अपने निर्धारित समय 9:05 की बजाय 10:45 बजे रवाना हुई। 

Related News