August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई एआई के माध्यम से जीवंत हो गए। कार्यक्रम में उनकी आवाज और चेहरे के हावभाव को एआई से जेनरेट करके एक राष्ट्र, एक चुनाव देश के हित में होने के अपील की गई ।
इस दौरान अटल बिहारी बाजपेई ने अपने पुराने स्टाइल में पूरा भाषण भी दिया। एआई द्वारा बनाए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं इस सशक्त संदेश के माध्यम से पुन: आप लोगों के सामने उपस्थित हूं। मुझे एक राष्ट्र, एक चुनाव पर बोलने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इसके बाद उन्होंने पूरा संदेश दिया। करीब 3 मिनट तक उन्होंने संदेश दिया।
एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल कानपुर पहुंचे। 
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल सुबह करीब साढ़े 10 बजे वंदे भारत ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पर उतरे। यहां उनका स्वागत सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में उद्यमी, चिकित्सा विशेषज्ञ, अधिवक्ता, कारोबारी, समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है। सुनील बंसल पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
वहां से वह मंधना स्थित इटरनिटी बैंक्वेट हॉल पहुंचकर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। सम्मेलन में भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे हैं। 

Related News