
कानपुर। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एमजीए कॉलेज के पास कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक झोले में नवजात बच्चे का शव मिला। राहगीरों ने झोले को देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बच्चे के माथे पर काला टीका लगा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को इंसानियत को शर्मसार करने वाला बताया।
महाराजपुर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस आशा बहू और सीएचसी सरसौल से जानकारी जुटा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुरवामीर चौकी प्रभारी के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाएगी। इससे घटना से जुड़े लोगों की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस कृत्य को अंजाम देने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।