August 3, 2025

—किया कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ।

आ स. संवाददाता 

कानपुर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. अतुल कोठारी दो दिवसीय प्रवास पर कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रांतीय बैठक की अध्यक्षता करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। 

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के इन्टरनेशनल गेस्ट हाउस में डाॅ. कोठारी की अध्यक्षता में कानपुर प्रांत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें डाॅ. कोठारी ने संगठनात्मक चर्चा के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं प्रयागराज में सम्पन्न हुए ज्ञान महाकुंभ की जानकारी साझा की। 

बैठक में पर्यावरण शिक्षा के राष्ट्रीय संयोजक संजय स्वामी ने बताया कि इस महाकुंभ में न्यास द्वारा हरित महाकुंभ का आयोजन किया गया, इससे महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सका।

अगले दिन वो सर पदमत सिंहानिया एजुकेशन सेन्टर पहुंचे। वहाँ डाॅ. कोठारी ने सरस्वती पूजा और दीप प्रज्वलन के बाद वैदिक गणित के प्रवक्ता डाॅ. राकेश भाटिया की कक्षा तीन से आठ तक की एनसीईआरटी आधारित पांच पुस्तकों का विमोचन किया। यहां पर स्किल स्कूल दौरे के दौरान डा. कोठरी ने स्कूल की उन्नत और अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया। 

उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उनकी तकनीकी कुशलता, आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों, तथा अनुभवात्मक शिक्षण में गहरी भागीदारी की सराहना की।

कानपुर प्रवास पर आए राष्ट्रीय सचिव डाॅ. अतुल कोठारी प्रथम अंतरराष्ट्रीय कराटे कप कराटे प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। 

इस दौरान डा. कोठारी ने कहा कि आधुनिक रूप में कराटे की शुरूआत भले ही जापान से हुई हो, परन्तु प्राचीन मान्यतानुसार कराटे की शुरूआत भारत से ही हुई है। उन्होंने बताया कि कराटे का सबसे बड़ा खिलाडी ब्रूस ली रहा है। यह उसके धैर्य और तप का परिणाम था। इस वक्त उन्होंने तीन बार ॐ शब्द का उच्चारण कराया और उसके अनुभव भी बच्चों से साझा कराये।

कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन कानपुर बेनाझाबर स्थित पालिका स्टेडियम में किया गया है। यह प्रतियोगिता कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त है, प्रतियोगिता में श्रीलंका व नेपाल से भी खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इसमें कुल 450 खिलाड़ी भाग लेंगे।

यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव पाठक ने प्रतिभाग किया। कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हंसी भरत शर्मा एवं महासचिव संजीव जांगड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता का आयोजन इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंह, सचिव जसपाल सिंह, पीपीएन कालेज के प्राचार्य डॉ. अनूप सिंह, विजय कुमार व उनकी टीम द्वारा किया गया है।

Related News