August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  कानपुर फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित पीपीएल लीग सीजन 4 के क्वार्टर फाइनल मे रोमांचक मुकाबले हुए। तीसरे दिन के मुकाबले में आनंदेश्वर पावर हिटर्स ने रॉयल लिजेंडर्स को कांटे की टक्कर के बाद एक रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

टॉस जीतकर रॉयल लिजेंडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आनंदेश्वर की ओर से बल्लेबाज शुभम टंडन ने 45 रन, त्रिमान साहनी ने 44 और शिवम दीक्षित 39 रनों की सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर तैयार किया। जवाब में रॉयल लिजेंडर्स की टीम ने भी जमकर संघर्ष किया और आखिरी ओवर तक मैच को रोमांचक बनाए रखा, लेकिन 146 रनों में टीम को ऑल आउट कर आनंदेश्वर पावर हिटर्स ने एक रन से मैच जीता। गेंदबाजी में अनिमेष ने 4 विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया, जबकि कमल और अस्तक अहमद ने 3-3 विकेट झटक कर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।
लीग के चौथे मुकाबले में लॉडर्स ऑफ विक्ट्री ने सुपर चार्जर्स को 11 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर सुपर चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 128 रन पर ही ढे़र हो गई। लॉडर्स ऑफ विक्ट्री के गेंदबाज में नबील और गगन सबसे प्रभावशाली रहे, जिन्होंने 4-4 विकेट लेकर सुपर चार्जर्स के किले को ढहा दिया।
जवाब में लॉडर्स ऑफ विक्ट्री ने 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गगन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं कप्तान अंकुर ने 21 गेंदों में 17 रन बनाए। आखिर में गगनदीप और ध्रुव बोडानी ने टीम को जीत दिला कर मैच को खत्म किया। 

Related News