August 3, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सेवायोजन निदेशक डा. विजय कुमार यादव के अनुसार  विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेन्ट लेने आयी पानी  संस्थान की कंचन  लखानी, आईआईआर, हर्षा  अम्बानी और अंबरीश  सिंह, एमडी  ने कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागित छात्र,छात्राओं की परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त 20 छात्र,छात्राओं का विभिन्न पदो पर 3.75 से 5.70 लाख के पैकेज पर चयन किया गया। यह सभी छात्र,छात्रायें उत्तर प्रदेश के तराई से अच्छादित जनपदो में महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ, ग्रामीण विकास, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कार्य करेगे। इसके साथ कार्बन केडिट की ट्रेडिंग के लिये किसानो, उधोगपतियों, प्रतिष्ठानो के द्वारा अधिक से अधिक पौध रोपण एवं उनके द्वारा रोपित पौधो की कार्बन केडिट के बारे प्रशिक्षण, जागरूकता एवं जनसहभागित बढ़ाकर पर्यावरण, संरक्षण, एवं संवर्धन द्वारा आ रहे गंभीर परिणामों को कम करने के प्रयास में साथी बनेगे।

विश्वविद्यालय के छात्र,छात्राओं के कैम्पस प्लेसमेन्ट लेने आयी यारा फर्टिलाइजर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधि डॉ. सिद्धार्थ सिंह, प्रेरणा एवं  उमेश ने कृषि विश्वविद्यालय के छात्र,छात्राओं का ऑनलाइन  टेस्ट लिया गया जिसमें  7 छात्र,छात्राओं का 7.70 से 9.20 लाख का पैकेज पर चयन किया गया।

इसके साथ बायोपयूल, दीहात एवं सेफ एक्सप्रेस में भी 9 छात्र,छात्राओं का 5.50 से 7.50 लाख के पैकेज पर चयन किया गया।

सेवायोजन के निदेशक डा,विजय कुमार यादव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अडानी विलमार लि., इंडिफॉस  एनालिटिकल प्रा. लि., जुअरी  इंडस्ट्रीज लि., हाइपरप्योर  बाई  जोमाटो एवं 4 अन्य कम्पनियों की  अप्रैल के द्वितीय पखवाड़े एवं मई के प्रथम पखवाड़े में कैम्पस ड्राइव प्रस्तावित है। 

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. खलील  खान ने बताया कि  कुलपति प्रो. आनन्द कुमार सिंह ने इस प्रतिष्ठित कम्पनी में अच्छे पैकेज पर चयनित सभी छात्रों के चयन पर अपनी प्रसन्नता एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की है। इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पाण्डेय एवं प्लेसमेन्ट क्वार्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा।

Related News