August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने पूरे शहर में अवैध तरीके से लगाए गए विज्ञापनों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बिठूर स्थित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के पूरे शहर में अवैध तरीके से लगाए गए विज्ञापनों पर निगम ने एक्शन लिया है। पहली बार किसी फर्म पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि फूलबाग की दीवारों में पोस्टर, वॉल पेंटिंग, पेड़ों पर होर्डिंग और पंपलेट लगाकर और साथ ही पूरे शहर में अवैध तरीके से प्रचार-प्रसार किया गया था।
इस पर नगर निगम ने 5000 रुपए प्रति विज्ञापन की दर से थीम पार्क पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। थीम पार्क को नोटिस भी रिसीव करा दिया गया है।
टेफ्को चौराहा से कम्पनी बाग, मेट्रो स्टेशन रावतपुर चौराहा से लेकर गोल चौराहा तक अवैध विज्ञापनो के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 25 बैनर, 2 होर्डिंग, 14 बड़े कटआउटो को हटाया गया। विज्ञापन प्रभारी ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। 

Related News