
आ स. संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर में एक कैंसर से पीड़ित 65 वर्षीय वृद्ध ने बुधवार को गंगा नदी में छलांग लगा दी थी। दो दिन की तलाश के बाद उनका शव बरामद हुआ है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बंसठी गांव के रहने वाले दयाशंकर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
वह शोभन मंदिर जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे। शाम करीब 5 बजे उन्होंने परिजनों को फोन करके बताया कि वह बीमारी से परेशान हैं। उन्होंने गंगा में कूदने और घर न लौटने की बात कही।
इसके बाद परिजन तुरंत खेरेश्वर गंगा तट की ओर भागे। वहां पुल पर उनकी बाइक और दवाइयां मिलीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने तलाश शुरू की। गुरुवार को पूरे दिन खोजबीन जारी रही।
शुक्रवार को खेरेश्वर गंगा तट से करीब 6 किलोमीटर दूर सुनौढ़ा गांव के पास एक शव तैरता मिला। परिजनों ने शव की पहचान दयाशंकर के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।