August 3, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  बिल्हौर नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच टीम ने पाया कि नगर पालिका गेट, फव्वारे और राष्ट्रीय ध्वज पर मानक से ज्यादा खर्च किया गया। साथ ही लाइट फिटिंग की खरीद में भी अधिक कीमत चुकाई गई।
यह मामला तब सामने आया जब नगर पालिका के तीन सभासदों ने चेयरमैन इखलाक खां और ईओ अंजनी मिश्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे । सभासद अतुल तिवारी, रामकुमार राठौर और पदम कटियार ने एसडीएम से शिकायत की थी। कार्रवाई न होने पर सभासदों ने 10 जनवरी को श्रमिक अनशन शुरू किया था । वे भूख हड़ताल पर बैठ गए।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। टीम में एसडीएम न्यायिक विवेक मिश्रा, वित्त लेखाधिकारी शालिनी शर्मा, घाटमपुर के ईओ महेंद्र कुमार और पीडब्लूडी के सहायक अभियंता शामिल थे।
14 फरवरी को जांच टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। जांच में पुरानी ईंटों का कोई दस्तावेज नहीं मिला था। एडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। अब ईओ अंजनी मिश्रा को नोटिस जारी करके 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है। 

Related News