August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी से लापता नाबालिग का 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस जांच-पड़ताल नहीं कर रही है।
इसके चलते उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। परिजनों की मानें तो वह बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर के लिए निकली थी, इसके बाद घर लौटकर नहीं आई है। चकेरी पुलिस की मानें तो बच्ची की तलाश में पुलिस की टीम काम कर रही है।
सनिगवां निवासी पूजा कश्यप ने 4 अप्रैल को चकेरी थाने में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूजा ने बताया कि उनकी बेटी 16 साल की नित्या उर्फ गौरी 4 अप्रैल को तपेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली थी।
रात 9 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। मोहल्ले वालों, नजदीकी और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला तो चकेरी थाने में बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोप है कि चकेरी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन 18 दिन बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जल्द ही मामले में पुलिस कमिश्नर और फिर भी बेटी का कोई सुराग नहीं मला तो मुख्यमंत्री दरबार तक जाएंगे। परिवार के लोगों ने बेटी के अनहोनी की आशंका जताई है। परिवार खुद अपने स्तर से बेटी की तलाश में लगा है।
वहीं मामले में चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि नाबालिग के पास कोई मोबाइल नहीं है। इस वजह से उसे तलाशने में परेशानी हो रही है। पुलिस की टीम किशोरी की तलाश में लगातार काम कर रही है।
चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को किशोरी के  तपेश्वरी देवी मंदिर जाने का कोई सुराग नहीं मिला है।
सीसीटीवी की जांच में पता चला कि किशोरी ऑटो से बैठकर दूसरी तरफ निकली है। उसके पास एक लाल रंग का बड़ा स्कूली बैग था। अब तक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर बच्ची की तलाश की जा रही है। 

Related News