April 16, 2025

भूपेन्द्र सिंह

लखनऊ/कानपुर। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार इस आईपीएल सीजन में अपने संघर्ष पर विराम लगा दिया, सोमवार को यहां छठे गेम में अपनी पहली जीत दर्ज की, क्योंकि मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक पूरी करने में विफल रही। सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मिश्रित मिट्टी के मैदान पर सीएसके की 35 रन की जीत सीएसके की अपने “थाला” एमएस धोनी के नेतृत्व में वापसी की योजना का संकेत थी।छठे विकेट के लिए धोनी और शिवम दुबे के बीच 57 रनों की नाबाद पारी ने तीन गेंद शेष रहते ही मैच को अपनी झोली में डाल लिया। लगातार 5 मैच हारने के बाद चेन्नई की टीम ने इस सत्र की दूसरी जीत हासिल कर ली। जब 111 रनों पर चेन्नई का 5वां विकेट गिरा तो मैदान में सबकी धडकनें बढ गयी थी लेकिन जीत ने चेन्नई के समर्थकों के चेहरे पर खुशी ला दी। चेन्नई ने पारी के पहले ओवर में 10 रन जोडे जिसमें रचिन रवीन्द्र ने शाद्रूल ठाकुर को दो चौके जडे। चेन्नई के शाईक राशिद ने अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए प्रभावी 27 रनों की पारी खेली। आवेश खान की , 125 किमी की गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, लपेट कर ऑन साइड में उन्होंने हवाई शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से नहीं आई गेंद, मिड विकेट के फ़ील्डर ने आसान सा कैच लपक लिया और उन्हे  पैवेलियन वापस जाना पड गया। चेन्नई के विकेट लगातार अन्तराल में गिरते रहे। 5 विकेट गिरने के  बाद धोनी जब मैदान पर बल्ले बाजी करने आए तो उनका स्वागत दर्शकों ने स्टै्ण्डस पर खडे होकर पूरे जोश खरोस के साथ किया। चेन्नई के कप्तान धोनी ने  टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय उनके लिए सही रहा जब पहले ही ओवर में उसे ओपनर का विकेट मि‍ल गया।  लखनऊ के कप्तान ऋषभ पन्त आज अपने फार्म में लौटे और अपने अन्दाज में बल्लेबाजी कर दर्शकों  का मनोरंजन करवाया उन्होंने चौकों और छक्कों  की बरसात कर डाली। उन्होंने अपनी आक्रामक पारी खेलते हुए 4चौकों और 4 छक्कोंे की बदौलत 63 रन बनाए। उनका साथ पहले तो मिशेल मार्श ने 30 और फिर आयुष बडोनी 22 के साथ कुछ छोटी लेकिन महत्वपूेर्ण पारियां खेली। लखनऊ सुपर जायन्टस ने 7 विकेटों के नुकसान पर 166 रनों का स्कोकर बना डाला। एडेन मारक्रम और मिशेल मार्श ने की पारी की शुरुआत की लेकिन वह उसको बडे स्को र में तब्दील नही कर सके। खलील के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मारक्रम ने चौका  मारकर खाता खोला लेकिन वह अधिक देर तक विकेट पर टिक नही सके। पहले  ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच पकडकर उनकी पारी का अन्त कर दिया। लखनऊ का पहला विकेट महज 6 रनों पर ही गिर गया था।  राहुल त्रिपाठी ने 6 रनों पर मारक्रम की शानदार कैच पकडी और पहला विकेट झटक लिया। लखनऊ की ओर से अभी तक सबसे उम्दा  पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले निकोलस पूरन आज कुछ खास नही कर सके और 8 रन बनाकर कम्बोज की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए।नवें ओवर में नूर अहमद की एन्ट्री हुयी जो अधिक प्रभावशाली रही हालांकि उनको कोई विकेट तो नही मिल सका लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नही दिया। सोमवार को खेले गए मैच की सबसे मजेदार यह रही कि माही आर्मी और पन्त‍ की सेना के बीच  चौके, छक्कों और विकेटों के बाद टीम को प्रोत्साहित करने की होड मची रही। आयुष बडोनी ने भी चौका मारकर अपना खोला लखनऊ ने पारी के दसवें ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए इसके बाद कप्तान ऋषभ ने ताबडतोड पारी खेली और बडोनी के साथ स्कोर को आगे बढाने  का काम जारी रखा। बडोनी ने ओवरटन के ओवर में लगातार दो गेंदों पर छक्केौ जड अपने इरादे दिखा दिए। हालांकि बडोनी मिले जीवनदान का फायदा नही उठा सके और जडेजा ने ही उन्हे धोनी के हाथों स्टाम्प स  कराने में सफलता प्राप्त कर ली। लखनऊ ने अपने सौ रन तेहरवें ओवर में पूरे किए। धोनी ने आज भी विकेट के पीछे शिकार करने में कोई कोताही नही बरती और अब्दुल समद को सीधे थ्रो पर आउटकर अपनी विकेट कीपिंग स्किल की बादशाहत बरकरार रखी उन्होने ऋषभ पन्त  का अच्छा कैच भी पकडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *