
आ स. संवाददाता
कानपुर। किदवई नगर में नशेबाज कार सवार युवकों ने बाइक सवार प्राइवेट बैंककर्मी को पीटा। इसपर जमकर हंगामा हुआ। भीड़ जुटने पर नशे में धुत युवक और युवती कार छोड़कर मौके से भाग निकले। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े प्राइवेट बैंककर्मी के परिवारवालों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नौबस्ता के बाबा नगर निवासी आर्यन सोनकर एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं।
आर्यन के मुताबिक वह बाइक से घर लौट रहे थे। पराग दुग्ध डेयरी के सामने ओवरटेक करने के दौरान एक कार चालक ने दरवाजा खोल दिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए।
जब उन्होंने विरोध जताया तो कार में बैठे नशे में धुत दो युवक और एक युवती नीचे उतरे। गाली गलौज करते हुए दोनों युवकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि मारपीट कर रहे युवकों ने उन्हें असलहे की बट से पीटा और कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान उनका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया। उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और जेब में रखे 1270 रुपये भी निकाल ले गए।
मारपीट होती देख आसपास के लोग दौड़े तो नशे में धुत दोनों युवक और युवती कार छोड़कर भाग निकले। इधर, बैंककर्मी की सूचना पर परिवार वाले और पुलिस भी मौके पर पहुंची।
परिवार वालों ने आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की तो पुलिस से तीखी नोंकझोंक हो गई।करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस के सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिवार वाले शांत हुए।
इंस्पेक्टर किदवई नगर धर्मेन्द्र कुमार राम ने बताया कि कार बाइक में टक्कर होने पर मारपीट हुई थी। कार नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।