July 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
साढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरगढ़ में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बुजुर्ग बाबू पाल अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के शिवबरन सिंह, करन सिंह, मोहित सिंह, शिव सिंह और राघव सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
बाबू पाल ने बताया कि आरोपी उनके खेत पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।
पिता को बचाने आए बेटे को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसे भी घायल कर दिया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। बाबू पाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Related News