April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  रावतपुर और नई सड़क पर लाउड स्पीकर हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद से माहौल गरमा गया है।

नई सड़क पर दूसरे समुदाय पर पथराव और पुलिस पर बगैर लाउड स्पीकर शोभायात्रा निकलवाने का आरोप लगाकर हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया। 

दूसरी तरफ रावतपुर में लाउड स्पीकर जबरन हटाने को लेकर हिन्दू संगठनों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। अब दोनों ही जगह माहौल गर्म है। इसे देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। एलआईयू की गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक बवाल की आशंका है।
कानपुर में रामनवमी के ठीक एक दिन पहले रावतपुर में डीसीपी वेस्ट आरती सिंह का मानक के विपरीत बज रहे लाउड स्पीकर हटाना और जब्त कर लेना भारी पड़ गया। इसके चलते रामनवमी को रामलला से निकलने वाले जुलूस में 9 प्रमुख संगठनों ने हिस्सा नहीं लिया और पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था।
इसके चलते रामनवमी को दिन भर कहीं पुतला दहन की सूचना तो कहीं पुलिस पर जूता फेंकने समेत अन्य मामले होते रहे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से बार-बार माहौल बिगड़ते बच गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए रावतपुर में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई थी । रविवार देर रात तक अफसर इलाकों का जायजा लेते रहे।

दूसरी तरफ हिन्दू संगठन चंद्रेश्वर हाता से निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा के साउंड हटवाने पर आक्रोशित थे। उनका कहना है कि इसी वजह से उन्होंने बगैर डीजे के रामनवमी की शोभायात्रा निकाली है।
इसके बाद पुलिस को अलर्ट करने के बाद भी शोभायात्रा में दूसरे समुदाय के लोगों पर पथराव भी करने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात कर दी गई है। देर रात तक पुलिस अफसरों ने दोनों इलाकों की स्थिति बाहर से भले ही कंट्रोल कर ली है, लेकिन माहौल अभी भी गर्म बना हुआ है।
दोनों मामलों को लेकर एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए मानक के अनुरूप लाउड स्पीकर लगाने की बात कही गई थी और इसका पालन कराया गया। शोभा यात्रा में पुलिस ने किसी तरह का व्यवधान नहीं पैदा किया है। दोनों ही जगह साउंड सिस्टम को लेकर लोगों में आक्रोश है और कभी भी माहौल बिगड़ सकता है।
​​​​​​​रामनवमी पर लाउड स्पीकर पर सख्ती करने को लेकर पब्लिक में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने सोशल मीडिया पर डीसीपी वेस्ट आरती सिंह का पोस्टर जारी करते हुए उन्हें लेडी सिंघम बताया। उन्हें शोभा यात्रा नहीं निकलने को दोषी बताया और सीएम से उन्हें सम्मानित करने की मांग की है। इसी तरह कई पुलिस अफसरों के खिलाफ सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिला।
एलआईयू के एक वरिष्ठ अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नई सड़क और रावतपुर में माहौल गर्म है। दोनों ही जगह कभी भी माहौल बिगड़ सकता है। एलआईयू ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर को सौंप दी है। पुलिस इस वजह से अलर्ट मोड पर है। नई सड़क और रावतपुर में इस वजह से भारी फोर्स तैनात किया गया है।