
आ स. संवाददाता
कानपुर। मौसम में लगातार qउतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल से लू चलने के आसार हैं। जबकि कल-परसों धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
कानपुर समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मंगलवार से गुरुवार तक 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वी यूपी के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
आधा दर्जन से अधिक मौसमी विक्षोभ देश में एक साथ बने हुए हैं जिससे कहीं हीट वेव की स्थिति बन रही है तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। यूपी में किसी विक्षोभ का सीधा असर तो नहीं पड़ा है पर हल्के प्रभाव से उथल-पुथल जैसी स्थिति है। फिलहाल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा हीटवेव की जद में है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 72 घंटे तक जबर्दस्त हीट वेव रहेगी।
पूर्वी यूपी में 10 अप्रैल के बाद हीट वेव शुरू हो सकती है। कानपुर मंडल में इसका मिश्रित असर रहेगा। यहां तापमान में भी वृद्धि हो सकती है। 48 घंटे में दिन का पारा 40 डिग्री या इसके नजदीक पहुंच सकता है।
आठ और नौ अप्रैल को कानपुर समेत पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आंधी व हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 10 अप्रैल के बाद पूरे प्रदेश में लू चलेगी और हीटवेव का असर भी दिखेगा।
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक कानपुर और आसपास के जिलों में मंगलवार से तेज हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी। यदि धूप तेज रही तो लू जैसा अहसास हो सकता है। हवा की रफ्तार 50 से 55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। सतही हवा होने के कारण धूल भी अधिक उड़ेगी। यह दौर 72 घंटे तक जारी रहेगा।