April 4, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कल्याणपुर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण स्कूल में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संविदा अध्यापक विकास शुक्ला, कर्मचारी सबीहा अनुपस्थित पाईं गईं। वहीं कर्मचारी कैलाश बाबू स्कूल में तो थे, लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर नहीं मिले।
वहीं एक कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर मिली, डीएम ने पूछताछ की तो कर्मचारियों ने बताया कि उनका मैसेज आया था। जिस पर डीएम ने मैसेज दिखाने की बात कही, कर्मचारियों ने मैसेज दिखाया तो उसमें लिखा था कि मैडम हमको आने में लेट हो जाएगा पति को डिहाइड्रेशन हो गया है। जिस पर डीएम ने कहा कि उन्होंने तो छुट्टी मांगने के बजाए, लेट होने की जानकारी दी थी, आपने आकस्मिक अवकाश कैसे दे दिया।
आज सुबह डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का काफिला अचानक स्कूल पहुंचा तो अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ–पांव फूल गए। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, जिसमें संविदा अध्यापक विकास शुक्ला अनुपस्थित पाए गए । उन्होंने कर्मचारी सबीहा अजीज की जानकारी की तो कर्मचारियों ने बताया कि वह बीमार हैं।इस दौरान उन्होंने नाम से कर्मचारियों की उपस्थिति का आंकलन किया।

इस दौरान उन्होंने स्कूल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कक्षाओं की जानकारी ली। कोर्स कोऑर्डिनेटर हरिहर मिश्रा ने डीएम को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जा रही है। जिसमें नीट के 51, जेईई के 56 और आईएएस, पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी के लिए 107 स्टूडेंट्स हैं। डीएम ने स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।