July 30, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। तिलसड़ा गांव में मंगलवार को देशी शराब ठेके को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान सुलेखा कुशवाहा के नेतृत्व में करीब 50 महिलाओं ने शराब ठेके का घेराव किया।
ठेके के सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत और आईपीएस स्वतंत्र प्रभार दीपक यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिलाओं को एसडीएम से शिकायत करने की सलाह दी।
तब महिलाएं घाटमपुर तहसील में एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य से मिलीं। उन्होंने शराब ठेके के आबादी क्षेत्र में होने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। एसडीएम ने आबकारी इंस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
आबकारी इंस्पेक्टर सुमित यादव ने गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शराब ठेके को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। 

आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि यह ठेका नया नहीं बल्कि पुराना है और कुछ शरारती तत्व महिलाओं को भड़का रहे हैं।