July 31, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नवरात्रि पर मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए कानपुर पुलिस ने खास तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। नगर को चार जोनों में अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्था को बांटा गया है। सभी प्रमुख मंदिरों में पुलिस के साथ ही पीएसी और ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है। भारी भीड़ के चलते बारादेवी मंदिर और बिरहाना रोड के तपेश्वरी देवी मंदिर में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि नवरात्रि पर शहर के 174 मंदिरों में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किया है। 

सुरक्षा को लेकर पुलिस ऑफिस कॉन्फ्रेंस रूम में एसीपी से लेकर डीसीपी स्तर के अफसरों के साथ बैठक की गई है। डीसीपी साउथ, ईस्ट, वेट और सेंट्रल जोन के डीसीपी खुद मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे। वहीं, बारादेवी मंदिर, तपेश्वरी देवी मंदिर और काली मठिया मंदिर समेत अन्य सभी प्रमुख मंदिरों में ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की गई है। इससे कि कहीं पर जाम की स्थिति नहीं बनने पाए।
एडिशनल सीपी ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। जेबकतरों से सावधान रहने के लिए पब्लिक को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।