July 31, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 में एक नई टनल बोरिंग को लॉन्च कर दिया गया। रावतपुर स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से सातवें टनल बोरिंग मशीन टीबीएम पार्वती को लॉन्च कर दिया गया। यह मशीन अपलाइन पर रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक और फिर काकादेव से डबल पुलिया स्टेशन तक टनल का निर्माण करेगी।
इस मशीन के लॉन्च होने से कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण को नई स्पीड मिलेगी। पार्वती टीबीएम मशीन संपूर्ण परियोजना की सातवीं और कॉरिडोर-2 की तीसरी टीबीएम मशीन है। यह मशीन अपलाइन पर रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक लगभग 780 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेगी।
काकादेव स्टेशन पहुंचने पर मशीन को ड्रैगिंग प्रणाली की मदद से एक सिरे से दूसरे तक ड्रैग किया जाएगा। उसके बाद यह मशीन अपलाइन पर आगे डबल पुलिया स्टेशन तक लगभग 1020 मीटर लंबी टनल का निर्माण करेगी।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 में लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें लगभग 4.10 किमी लंबे अंडरग्राउंड और लगभग 4.50 किमी लंबे एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण शामिल है। यह परियोजना कानपुर शहर के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।