
आ स. संवाददाता
कानपुर। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार रामलला मंदिर रावतपुर में रामनवमी को लेकर चल रही तैयारियों की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने मंदिर में डमरू बजाया और नगाड़ा बजाकर देखा। इसके बाद पुलिस अफसरों व मंदिर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। रामलला मंदिर से रामनवमी को भव्य और विशाल जुलूस निकलता है।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि रामनवमी पर रावतपुर के रामलला मंदिर में भव्य आयोजन होता है। इसके साथ ही मंदिर से विशाल जुलूस निकलता है।
कमीश्नर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलला मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। इसके साथ ही रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस से संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करके सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। रामनवमी कार्यक्रम से लेकर जुलूस तक के रूपरेखा को समझा और सुरक्षा व्यवस्था का ब्लूप्रिंट देखा।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने उन्हें एक-एक जानकारी दी। मंदिर प्रबंधन के लोगों ने भी अपनी समस्याओं व अन्य मुद्दे पर चर्चा की।
बैठक में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया एवं रामनवमी के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई।
पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया।