August 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  शास्त्री नगर के प्राचीन मंदिर काली मठिया को जल्द ही नया स्वरूप मिलेगा। यहां भव्य मुख्य द्वार बनाने के साथ ही चौराहे पर फाउंटेन लगाया जायगा। मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिये पत्थरों की नक्काशी की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुगम पथ देने के लिये भी परमट मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर फुट टाइल्स लगाए जाएंगे।
नवरात्र के ठीक पहले सुंदरीकरण के कार्य की शुरुआत कर दी गई। पहले दिन चौराहे पर लगी पुरानी ग्रिल हटाने के साथ ही सीवर लाइन को जुड़वाने का कार्य शुरू हो गया। क्षेत्रीय पार्षद अरविंद यादव के साथ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया। 3 महीने में मंदिर का सौंदर्यीकरण हो जाएगा।
कानपुर नगर निगम मंदिर को कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने के लिये 60 लाख रुपये खर्च कर रहा है। जुलाई 2024 में वार्ड 69, सरोजनी नगर के पार्षद अरविंद यादव ने मंदिर के सुंदरीकरण के लिये पूजन किया था। इसके बाद यहां सीवर लाइन का कार्य शुरू होने की वजह से 8 महीने यहाँ कार्य शुरू नहीं हो सका।
अब सौंदर्यीकरण कार्य को शुरू कर दिया गया है। यहां मंदिर में लाइटिंग लगाने का कार्य, फुटपाथ और चौराहे के सुंदरीकरण के साथ ही प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
काली मठिया मंदिर करीब 150 साल पुराना है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार इस स्थान पर एक टीला हुआ करता था। टीले की खुदाई में निकली मां काली की मूर्ति को यहां स्थापित किया गया था। वर्ष 1971 में इस मंदिर का जीर्णोंद्धार करवाया गया था।