August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
बिठूर में एक स्कूल वैन ड्राइवर ने बच्ची के साथ अश्लीलता की। जब बच्ची घर पहुंची तो रोने लगी और बताया कि ड्राइवर अंकल ने मेरे साथ गंदीबात की है, अंकल ने कहा है कि घर में किसी को मत बताना। 

मामले की जानकारी होने के बाद बच्ची की मां ने बिठूर थाने में तहरीर देकर आरोपी वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार इतना सहमा हुआ है कि उन्होंने अभी तक बच्ची का बयान और मेडिकल नहीं कराया है। पुलिस की मानें तो बयान और मेडिकल होने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी वैन चालक को जेल भेजा जाएगा।
बिठूर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बिठूर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उनकी 5 साल की बेटी इलाके के नामी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। जब वह स्कूल से घर लौटी तो बहुत असहज थी और पूछने पर रोने लगी। बच्ची ने बताया कि ड्राइवर आरिफ अंकल ने आज मुझे अकेले स्कूल में छोड़ दिया था, सब बच्चों को छोड़ने के बाद अकेले मुझे लेने आए। इसके बाद उन्होंने सूनसान जगह पर गाड़ी रोककर मेरे साथ गंदीबात की है। अंकल ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारे मम्मी-पापा मार दिए जाएंगे, फिर तुम कभी उनसे नहीं मिल पाओगी। बच्ची की यह बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची की मां ने अपने पति को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद दंपति बिठूर थाने पहुंचे और आरोपी वैन चालक बिठूर के नारामऊ निवासी मो. आरिफ के खिलाफ तहरीर दी । बिठूर पुलिस ने मामले में आरोपी वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि मामले में बच्ची के मां की तहरीर पर आरोपी वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तारी कर ली गई है। बच्ची को बयान दर्ज कराने और मेडिकल के लिए बुलाया गया है। बयान और मेडिकल की कार्रवाई होते ही आरोपी को जेल भेज दिया  जाएगा। 

Related News