
आ स. संवाददाता
कानपुर। पनकी बी ब्लॉक में अचानक जहरीला धुआं फैल गया। इस धुएं से लोगों का दम घुटने लगा और लोगों को चक्कर आने के साथ-साथ बेहोशी और खांसी की शिकायत होने लगी। इसके बाद कई लोगों को अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा। अस्पताल में मरीजों को नेबुलाइज करा गया। इस घटना से लोगों में दहशत है। वहीं, पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक ने कहा है कि हमारे प्लांट से ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
पनकी के बी ब्लाक में पूरे इलाके में एक धुंध सी छा गई। फिर आचनक से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि पनकी पावर प्लांट में ट्रायल के दौरान किसी केमिकल का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद से ये जहरीला धुआं वातावरण में फैल गया और लोगों को नुकसान पहुंचाने लगा।
लोगों ने बताया कि रात में अचानक पूरे इलाके में धुंध सी छाने लगी। इसके बाद जब लोगों की सांसे उखड़ने लगी तो सभी ने अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली। इसके बाद भी लोगों के घरों के अंदर तक धुआं भरने लगा। धुंध इतनी ज्यादा छा गई कि लोगों की आंखों में जलन शुरू हो गई और दिखना भी कम होने लगा। इससे लोग दहशत में आ गए।
पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक जीके मिश्रा ने कहा कि यहां पर आग या धुआं का कोई भी काम हुआ ही नहीं हैं। नई यूनिट के सफल ट्रायल के बाद क्लीनिंग का जो भी काम किया जा रहा है और क्लीनिंग का जितना भी काम हो रहा है वह सब पानी से हो रहा है, तो ऐसे में पावर हाउस से बाहर धुंआ जाने वाली कोई बात ही नहीं हैं।